ई – बस

कानपुर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए 2 रूटों पर ई बसों का परिचालन शुरू हो चुका है. वहीं अब तीन और नए रूटों पर ई बसों का परिचालन शुरू किया गया. तीन रूट पर 20 बसों को उतारा गया है. कानपुर में 5 रूट पर अब 40 ई बसों का संचालन शुरू हो गया है. आईआईटी से रामादेवी, बिठूर से जाजमऊ रूट पर पहले से 20 ई बस चल रही थीं. वहीं अब तीन रूट पर 20 बसों को और उतारा गया है. सिकठिया से घण्टाघर, रामादेवी से वाया यशोदा नगर होते हुए घण्टाघर, और रमईपुर से घण्टाघर तक इस रूट पर ई बस चलनी शुरू हो गई हैं.