कानपुर का विकास
वर्तमान समय में कानपुर विश्व प्रसिद्ध शैक्षिक संस्थाओं का केंद्र है जिसमें इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, एचबीटीयू, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर विश्वविद्यालय, चंद्र शेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय, नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट, गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज पूरे विश्व में अपने कानपुर शहर का नाम रोशन कर रहे हैंl
खेलकूद एवं मनोरंजन के केंद्र के रूप में भी ग्रीन पार्क, अटल घाट, मोतीझील, गंगा बैराज, ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क ,कानपुर प्राणी उद्यान घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को शहर के प्रति आकर्षित करते रहे हैं l औद्योगिक केंद्र के रूप में कानपुर देश के किसी अन्य औद्योगिक केंद्र से पीछे नहीं है टेक्सटाइल, चमड़ा और होजरी उद्योग देश के प्रमुख स्थानों पर काबिज है l
फील्ड गन फैक्टरी और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर को विशिष्ट स्थान देती है l
जिस प्रकार से कानपुर अपने इतिहास और इतिहास कालीन स्थलों से जनमानस के मस्तिष्क में शहर को एक विशिष्ट स्थान दिलवाता है तो वही भविष्य का कानपुर जनमानस के सपनों को साकार करने में सक्षम है जिसमें कानपुर स्मार्ट सिटी अपनी रचनात्मकता एवं मौलिकता से कानपुर शहर को सपनों का शहर बनाने की ओर अग्रसर हैl
मेट्रो ट्रेन इस दिशा में एक बढ़ता कदम है तो वही डिफेंस कॉरिडोर रोजगार की असीम संभावनाओं के साथ शहर की समृद्धि है l
आज हम कह सकते हैं कि देश के प्रमुख शख्सियतों भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई ,श्री रामनाथ कोविंद माननीय राष्ट्रपति, गोपालदास नीरज, कैप्टन लक्ष्मी सहगल, जुग्गीलाल कमलापति सिंघानिया इत्यादि की जन्म एवं कर्म स्थली कानपुर अपने मूल्यवान संस्कारिक मानवतावादी स्वरूप के साथ भविष्य के सपनों को साथ में रखते हुए वर्तमान में ही कानपुर को विकास एवं विरासत की नगरी कानपुर का स्वरूप देने में सक्षम होगी l