फ़ोन: (+91)-995-312-2008
मेल: paryatanvikasprotsahansamiti@gmail.com
32,000 लोगों की क्षमता वाला फ्लडलाइट से युक्त यह एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है इसका नामकरण एक ब्रिटिश महिला मैडम ग्रीन के नाम पर किया गया था जो 1940 ई में इस स्टेडियम का प्रयोग घुड़सवारी के लिए करती थी भारत का एकमात्र स्टेडियम है जहां विद्यार्थी गैलरी उपलब्ध है |
कानपुर के बेनाझाबर क्षेत्र में स्थित मोती झील पर जल भंडारण के रूप में विकसित प्राकृतिक सौंदर्य से युक्त झील है इसका निर्माण ब्रिटिश काल में पेयजल स्रोत के रूप में किया गया था किंतु आज यह क्षेत्र एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल और पाक बन गया है |
ब्लू वर्ल्ड कारपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित सबसे बड़ा थीम पार्क है जो मंधना बिठूर रोड पर स्थित है और कानपुर का प्रमुख मनोरंजक स्थान है |
गंगा बैराज का आधिकारिक नाम लव कुश बैराज है यह बांध गंगा नदी के ऊपर नवाबगंज आजाद नगर में बना है मई 2000 मैं इसका उद्घाटन हुआ था और आज या कानपुर के लोगों का पसंदीदा पिकनिक स्पॉट बन चुका है |
नमामि गंगे के तहत अटल घाट का निर्माण किया गया साथ ही इस को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है गंगा बैराज के पास स्थित इस घाट का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर रखा गया है और नौका विहार यहां का मुख्य आकर्षण है |
बड़ा चौराहा स्थित Z स्क्वायर मॉल कानपुर का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल और मनोरंजन परिसर है 900 स्क्वायर फुट के क्षेत्र में बने इस मॉल में 150 से अधिक राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय ब्रांड उपलब्ध है |